स्पाइस जेट की Crew Member ने एएसआई को मारा थप्पड़

स्वतंत्र समय, जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ( Crew Member ) ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एएसआई को थप्पड़ मार दिया। क्रू मेंबर सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पहुंची थी। इस दौरान उसने बिना जांच के अंदर घुसने की कोशिश की थी। इस पर एएसआई ने उसे रोका और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला देकर मना कर दिया। एएसआई ने महिला स्टाफ बुलाने की बात कही तो वह भडक़ गई और बहस करने लगी। महिला स्टाफ पहुंचती इससे पहले ही उसने एएसआई को थप्पड़ मार दिया। उधर, इस मामले में स्पाइस जेट का भी बयान आया है। स्पाइसजेट ने कहा कि सीआईएसएफ जवान ने फीमेल स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और ड्यूटी के बाद उसके घर पर मिलने आने के लिए कहा।

फुल स्क्रीनिंग को लेकर भड़की Crew Member

एयरपोर्ट थानाधिकारी मोतीलाल ने बताया- एएसआई गिरिराज प्रसाद ने स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ( Crew Member ) अनुराधा रानी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। एएसआई ने रिपोर्ट में बताया- क्रू मेंबर की बैक ऑफिस में ड्यूटी है। वह सुबह 4 बजे एयरपोर्ट पर पहुंची थी। इस दौरान उनकी भी ड्यूटी एयरपोर्ट पर थी। उन्होंने बताया, क्रू मेंबर ने बिना सिक्योरिटी जांच के अंदर घुसने की कोशिश की। इस पर उन्होंने उसे रोक दिया और स्क्रीनिंग कराने के लिए कहा। क्रू मेंबर ने महिला स्टाफ नहीं होने का हवाला दिया और स्क्रीनिंग के लिए मना कर दिया। गिरिराज ने एयरपोर्ट कंट्रोल के अधिकारियों को वायरलेस पर मैसेज भेजकर महिला स्टाफ बुलाने को कहा। इसी बीच क्रू मेंबर भडक़ गई और बहस करने लगी।