स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने हर जिले में अगले पांच साल में होने वाले विकास कार्यों का खाका खींचना शुरू कर दिया है। इसके लिए जिले की बजाय विधानसभा क्षेत्रों को मानक बनाकर काम किया जाएगा। इसके लिए संभागवार बैठकें कर विधायकों से उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान मांगे जा रहे हैं।
CM Mohan Yadav ने अपना टारगेट बताया
इसकी शुरूआत गुरूवार को मुख्यमंत्री यादव ( CM Mohan Yadav ) ने भोपाल और नर्मदापुरम के विधायकों से की। मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में आयोजित बैठक में दोनों संभागों के विधायकों को सीएम यादव ने अपना टारगेट बताया। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार में किए गए विकास कार्य मंडल स्तर पर नजर आने चाहिए। पांच साल में आप लोग अपने विधानसभा क्षेत्र को कैसा बनाना चाहते हैं। क्या-क्या कार्य होना चाहिए। छोटे-बड़े सभी कार्यों का रोड मैप तैयार करें। इसमें प्रकृति का भी ध्यान रखते हुए हरियाली, तालाब, कुएं, बावड़ी आदि का भी प्रावधान करें।