CA फाइनल रिजल्ट शिवम सीए टॉपर, देश को मिले 20,446 नए CA

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की तरफ से से CA Final Results 2024 और CA Inter Results 2024 11 जुलाई 2024 को एलान कर दिया है। रिजल्ट जारी होते ही डायरेक्ट लिंक ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org एवं icai.nic.in पर एक्टिव कर दिया है। इसके बाद विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर मांगी गई डिटेल डालकर रिजल्ट चेक कर सकते है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, CA फाइनल में नई दिल्ली के शिवम मिश्रा ने और CA इंटरमीडिएट में भिवाड़ी के कुशाग्र रॉय ने टॉप किया है। बता दें कि सीए फाइनल ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2, 4 एवं 8 मई और ग्रुप 2 एग्जाम 10, 14 एवं 26 मई को हुई थी। इसके साथ एसेसमेंट टेस्ट 14 एवं 16 मई को हुआ था।

सितंबर सेशन के लिए इन डेट्स में होगी एग्जाम

आईसीएआई की तरफ से मई सेशन का रिजल्ट आने से पहले ही सितंबर सेशन की एग्जाम के लिए शेड्यूल आ गया है। अधिसूचना के अनुसार, सीए फाउंडेशन एग्जाम 13, 15, 18 और 20 सितंबर को होगी वहीं सीए इंटर ग्रुप 1 के लिए परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर 2024 और ग्रुप 2 के लिए 19, 21 और 23 सितंबर को निर्धारित एग्जाम सेंटर पर होगी।