वेडिंग सीजन के बीच में सोने की चमक बढ़ती ही जा रही है।आज 13 जुलाई शनिवार को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने के भाव फिर 330 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। वहीं बात चांदी की करें तो उसके रेट में हल्की कमी है। शनिवार को चांदी 100 रुपये प्रति किलो सस्ता हुई। बता दें कि सोने चांदी के भाव हर रोज़ कर,उत्पाद शूल्क की वजह से घटता बढ़ता है।
13 जुलाई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 330 रुपये बढ़कर 73820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं 12 जुलाई को इसका रेट 73490 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके बाद 22 कैरेट सोने की करें तो शनिवार को इसका भाव 300 रुपये बढ़कर 67750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं 12 जुलाई को इसका रेट 67450 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
चांदी में आई तेजी
सर्राफा बाजार में शनिवार को चांदी के भाव में गिरावट आई है। चांदी 100 रुपये प्रति किलो टूटकर 94900 रुपये प्रति किलो हो गई। इसके पहले 12 जुलाई को इसका रेट 95000 रुपये प्रति किलो था।
जारी रहेगा उतार चढ़ाव
सर्राफा व्यापारी ने बताया कि जुलाई महीने में वेडिंग सीजन के बीच लगातार सोने के भाव में बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा चांदी के रेट में भी उतार चढ़ाव हो रहा है। आसार है तीसरे हफ्ते में इसके भावम थोड़े कम होंगे।