MP Weather Update: प्रदेश के 20 जिलों में आज तेज बारिश का अलर्ट, भोपाल में फुहारें, ग्वालियर-जबलपुर भी गीले होंगे

भोपाल में बड़े तालाब को भरने वाली कोलांस नदी का पानी 1 फीट तक बढ़ गया है। यह सीजन में पहली बार हुआ है। शहर में आज रविवार सुबह फुहारें पड़ीं, रात में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई। जबलपुर, खरगोन, सागर, सतना, सिवनी, मलाजखंड, धार, विदिशा में भी शनिवार को बारिश हुई।

आईएमडी भोपाल ने आज मध्यप्रदेश के दक्षिणी इलाके में इंदौर, छिंदवाड़ा सहित 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूरे प्रदेश में बिजली गिरने और चमकने की भी सम्भावना हैं।

भोपाल सहित पश्चिम मध्यप्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश नहीं हो रही है। इसका कारण बताते हुए मौसम केंद्र की इंचार्ज डायरेक्टर डॉ. दिव्या ई सुरेंद्रन बताती हैं कि अभी कोई बड़ा मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है। बारिश कराने वाली मानसून ट्रफ लाइन भी ऊपर तरफ यूपी की तरफ शिफ्ट हो गई है।