राजेश राठौर, भोपाल
विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव आ गए और अब संगठन चुनाव का समय आ गया इसलिए मलाईदार निगम ( Corporation ) मंडलों में नियुक्तियां भाजपा संगठन चुनाव होने के बाद ही होगी। मंडल से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चुनाव अगले तीन-चार महीने में होना हैं। उसके बाद नया अध्यक्ष बनेगा उसके बाद भी प्राधिकरण, निगम मंडल, एल्डरमैन जैसे पदों पर नियुक्तियां फिलहाल नहीं होगी।
Corporation में नियुक्ति सत्ता और संगठन में तालमेल
संगठन चुनाव के दौरान होने वाली आपसी लड़ाई के बाद कुछ नेताओं को निगम ( Corporation ) मंडलों में पद देकर खुश किया जाएगा। कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं को एडजस्ट करना भी बड़ी चुनौती है। सत्ता और संगठन में तालमेल बनाने के लिए भी यह जरूरी बताया जा रहा है कि संगठन चुनाव के बाद ही मलाईदार पद बांटे जाएंगे। हो सकता है कि अगले साल जनवरी तक यह नियुक्तियां हो। अभी तक यही होता आया है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान शुरुआत के दो-तीन साल तो इन नियुक्तियों को टालते रहते थे, ताकि नियुक्तियों को लेकर अनावश्यक लड़ाई से बचा जा सके। वैसे भी, अभी अगले तीन साल तक मध्यप्रदेश में कोई चुनाव नहीं हैं इसलिए इस मामले में कोई बड़ा नेता भी पहल नहीं करेगा। यह बात अलग है कि जो कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में टिकिट से वंचित रहे हैं उनको सत्ता में एडजस्ट करने की बात कही गई थी, लेकिन वह बात शिवराज सिंह चौहान से हुई थी जो अब मध्यप्रदेश में पहले जैसा दखल नहीं रख पाएंगे।