ट्रेन की टक्कर से tiger की मौत

 स्वतंत्र समय, भोपाल

सीहोर जिले के बुदनी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ ( tiger ) की मौत हो गई। जबकि दो शावक घायल हो गए। इनके इलाज के लिए भोपाल से डॉक्टर्स की टीम पहुंची है। जिसने शावकों को इलाज शुरू कर दिया है।

बुदनी के मिडघाट रेलवे ट्रैक पर मिला tiger का शव

हादसा सोमवार सुबह 11 से 12 बजे के बीच बुदनी के मिडघाट रेलवे ट्रैक के खंभा नंबर 800/18 के पास हुआ। रेंजर महिपाल सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर 1 बाघ ( tiger ) का शव मिला है। उसके साथ दो बाघ घायल थे। ये ट्रेन की चपेट में आए हैं। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है। डीएफओ एमएस डाबर ने भी बाघ के ट्रेन से टकराने की बात कही है। दोनों शावक की उम्र एक एक साल की बताई जा रही है।

टाइगर स्टेट एमपी बाघों की मौत में भी नंबर वन

टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में बीते 6 महीने में 23 बाघों की मौत हो चुकी है। इनमें से 12 की मौत अकेले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई है। मप्र में बीते तीन सालों में वर्ष 2021 में 41, टाइगर, 2022 में 34 टाइगर औी वर्ष 2023 में 43 टाइगरों की मौतें हो चुकी हैं। देशभर में टाइगर की मौत के मामले में मप्र पहले पायदान पर है। वर्ष 2024 में अब तक देश में कुल 75 टाइगर की मौत हुई है।