आगामी दिनों में मध्यप्रदेश में 8 टाइगर रिजर्व हो जाएंगे। इसका सबसे खास कारण रातापानी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को टाइगर रिजर्व बनाने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता वाले राज्य स्तरीय वन्यप्राणी बोर्ड से अनुमोदन मिल गया है। अब ये प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने 2011 में रातापानी को टाइगर रिजर्व बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी थी। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि सबकुछ ठीक रहा तो 2 महीने में रातापानी को टाइगर रिजर्व एलान करने का नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। ऐसे में नागपुर के बाद भोपाल दूसरा बड़ा शहर होगा, जिसमें टाइगर रिजर्व का हिस्सा भी शामिल होगा और इतने नजदीक एयरपोर्ट होगा। पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ शुभरंजन सेन ने रातापानी को टाइगर रिजर्व बनाने के प्रस्ताव को बोर्ड का अनुमोदन मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा- 2008 से ये प्रस्ताव किसी ने किसी कारण से अटक रहा था। अब बाकी सारी प्रोसेस औपचारिकता जैसी ही हैं।