मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिस वजह से प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में जोरदार बारिश का दौर चल रहा है। कई नदी-नाले भी उफान पर आ गए हैं, जबकि कई जगहों पर जलभराव हो गया है। इस बीच आज बुधवार को फिर मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इ्ंदौर, उज्जैन सहित कई जिलों में आज भारी बारिश होगी। कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी सम्भावना हैं।
MP में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खरगोन, खंडवा,कटनी, आगर-मालवा, राजगढ़, झाबुआ, बड़वानी, रायसेन और डिंडौरी जिले शामिल हैं।
कई ट्रेन निरस्त
बारिश और रेलवे में काम की वजह से मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गुजरने वाली भारतीय रेलवे की कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं। वहीं, कई ट्रेनों का रूट बदला गया है, जबकि कई गाड़ियों के वक़्त में बदलाव किया गया है। ऐसे में अगर आप भी इस बीच रेल यात्रा करने वाले हैं तो टाइमिंग और चार्ट जरूर चेक कर लें।