अब घर बैठे Swiggy-Zomato पर मंगवा सकेंगे शराब,जानिए कहां मिलेगी ये सर्विस

आपने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म Swiggy, Zomato से घर पर खाना तो मंगवाया ही होगा, इसके साथ ही Blinkit और Big Basket जैसे ऐप्स आपको घर बैठे ग्रोसरी और आपकी ज़रूरत का हर सामान पहुंचा देते हैं लेकिन अब आटे दाल की तरह आप घर बैठकर शराब भी ऑनलाइन ऑर्डर कर पाएंगे।

मिनटों में मंगवा सकेंगे शराब

रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले कुछ महीने में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म स्विग्गी, जोमेटो ब्लंकिट और बिग बास्केट आपके दरवाज़े पर शराब ऑर्डर कर करेंगे, जिसके चलते आप घर बैठे मिनटों में शराब ऑर्डर कर सकेंगे, लेकिन ये सेवा अभी कुछ राज्यों के लिए ही है।

इन राज्यों में मिल रही है ये सुविधा

Swiggy, Zomato, Blinkit और बिग बास्केट की तरफ से शराब की सर्विस आप दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, केरल और गोवा जैसे राज्यों में कर सकेंगे। बताया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार आगामी कुछ महीनों में ये सभी राज्य शराब की होम डिलीवरी करेंगे। होम डिलीवरी की परमिशन के लिए अभी पॉयलट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।