सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को आदेश दिया कि वह अभ्यर्थियों की पहचान छुपा कर नीट-यूजी के केंद्रवार और शहरवार परिणाम कल शनिवार दोपहर 12 बजे तक जारी करे। इसके साथ ही कहा कि वह इसे वेबसाइट पर जारी करे, ताकि सभी इसे देख सकें।
वैसे विवादों में घिरा नीट-यूजी कैंसिल होगा या नहीं, इसे लेकर अभी भी संशय है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फिर से मामले की सुनवाई करने वाला है। उस दिन कोर्ट काउंसलिंग के बारे में भी कोई फैसला कर सकता है। अभी संभवत: 24 जुलाई से काउंसलिंग शुरू हो सकती है।
एनटीए और सरकार से मांगा जवाब
हालांकि कोर्ट ने परीक्षा में गड़बडि़यों और पेपर लीक का असर और उसके लाभार्थियों का पता लगाने के लिए केंद्र और एनटीए से भी कई सवाल किए, जैसे कि कितने विद्यार्थियों ने एग्जाम सेंटर बदला, कितनों ने भाषा का विकल्प बदला और उनमें से कितने मेरिट में आए हैं। कोर्ट ने विद्यार्थियों से एकत्र किए गए पैसे के बारे में भी सरकार से सवाल किया और प्राइवेट कुरियर कंपनी से पेपर भिजवाने पर भी सवाल किया।