भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले दूसरी बार सांसद बने डॉक्टर महेंद्र सिंह सोलंकी को फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। उनका दावा है कि यह फोन कॉल कानपुर से किए जाने की बात सामने आ रही है। इस मामले में देवास के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
देवास के बीजेपी सांसद डॉ महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी है लेकिन पहली बार उन्हें दो बार फोन कर धमकी दी गई। पहली बार 9 सेकंड बात हुई और दूसरी बार 27 सेकंड बात कर धमकी दी गई। उन्होंने अभी कहा की धमकी देने वाले ने अपने गिरोह के सदस्यों को बेचकर हत्या की धमकी दी है।
एफआईआर दर्ज कर की जा रही है जांच
उसका कहना था कि सांसद राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की बातें करते हैं और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं। इसी बात को लेकर उन्हें धमकी मिली है। देवास एसपी संपत उपाध्याय ने कहा कि सांसद की तरफ से सिविल लाइन थाने में लिखी शिकायत मिली है, जिस पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि जांच में आवश्यकता हुई तो सुरक्षा बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।