संसद का मानसून सेशन आज सोमवार से शुरू होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण और कल मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस सेशन में कई मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष में टकराव की वजह से दोनों सदनों में हंगामा होने की सम्भावना हैं। इसके संकेत कल रविवार को सरकार की तरफ से बुलाई सर्वदलीय बैठक में मिल गए। इस बैठक में विपक्षी दलों ने बातचीत के लिए अपने मुद्दे गिनाए लेकिन एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू ने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग उठाकर सरकार को चौंका दिया। वायएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश के लिए तो बीजू जनता दल ने ओडिशा के लिए खास राज्य के दर्जे की मांग रखी।
सेशन को सुचारू चलाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कल रविवार को सर्वदलीय बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजूजू ने बताया कि सरकार संसद में आसन से प्रोसेस और नियमों के तहत मंजूरी के मुताबिक किसी भी मुद्दे पर बातचीत करने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने संसद के दोनों सदनों के सुचारू कामकाज के लिए सभी दलों के नेताओं से सक्रिय मदद और साथ मांगा। बैठक में कांग्रेस के जयराम रमेश और के.सुरेश समेत कई नेताओं ने लोकसभा में विपक्ष से उपाध्यक्ष की नियुक्ति की मांग की। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित 41 दलों के 55 नेता ने बैठक में हिस्सा लिया।
ये होगा बजट सत्र में
बजट सेशन 12 अगस्त तक चल सकता है जिसमें 16 बैठकें हो सकती हैं। इसमें प्रमुख रूप से आर्थिक सर्वेक्षण और बजट पेश होगा और बजट और वित्त विधेयक पारित करवाया जाएगा। कल मंगलवार को ही केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का बजट भी लोकसभा में पेश किया जाएगा। इसके साथ सरकार आधा दर्जन बाकि विधेयक भी पारित करवा सकती है।