नपाध्यक्ष,सीएमओ ने इंजीनियर्स के साथ किया अमाही फिल्टर प्लांट का निरीक्षण
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। ग्रीष्म काल ने दस्तक दे दी है,गर्मियों में सर्दी और बरसात की अपेक्षा काफी अधिक पानी की जरूरत होती है। जिला मुख्यालय पर भी पिछले कुछ सालों से गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ा है। इस साल ऐसी स्थिति न बने इसके लिए नगर पालिका अशोकनगर ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया और सीएमओ प्रियंका सिंह ने अमाही फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान नपा के इंजीनियर्स भी साथ थे।
नपाध्यक्ष ने बताया कि पठार पर स्थित पुराना फिल्टर प्लांट भी शीघ्र चालू किया जाएगा। मंगलवार की दोपहर में नपाध्यक्ष, सीएमओ अमाही तालाब पर स्थित नगर पालिका के फिल्टर प्लांट पर पहुंचे और सम्पूर्ण शहर में पानी सप्लाई का जायजा लिया। साथ ही पठार स्थित पुराने फिल्टर प्लांट को भी शीघ्र चालू कराने के निर्देश दे दिए जिससे आगामी गर्मियों में नगर वासियों को पानी की कमी का एहसास न हो। इस दौरान नगर पालिका से सब इंजीनियर आजाद जैन,विनोद शर्मा भी उपस्थित थे।
अमाही में पर्याप्त पानी, समय पर बारिश हुई तो नहीं आएगी परेशानी-
शहर को पेयजल की आपूर्ति अमाही तालाब से होती है। जल संसाधन विभाग के इस तालाब से सिंचाई के लिए भी पानी छोड़ा जाता है। करीब 23 फीट के जल भराव तालाब में हर साल सिंचाई के बाद 16 फीट पानी पेयजल के लिए रिजर्व में रखा जाता है। इतने पानी से शहर के लिए आगामी बरसात होने तक पेयजल की आपूर्ति आसानी से हो जाती है। इस बार भी अमाही तालाब में इस समय 16 फीट पानी है। इसके अलावा पुराना फिल्टर प्लांट भी चालू करने के निर्देश नपाध्यक्ष ने इंजीनियरों को दिए हैं।