आज शहर में 57 वा ग्रीन कॉरिडोर बनने की सम्भावना

इन्दौर: शहर में पागनीस पागा निवासी 22 वर्षीय युवक आयुष पंजाबी को डाक्टर्स की टीम द्वारा ब्रेन डेड प्रमाणित किये जाने के बाद पुत्र के वियोग के विकट समय मे भी आयुष के माता -पिता ने अपने पुत्र के अंग एवं देहदान का निर्णय लिया है। इसलिए आज ग्रीन कॉरिडोर बनने की संभावना । इससे अनेक मरीजो को मिलेगा नया जिंदगी मिलेगी ।

चार सदस्यीय चिकित्सक दल द्वारा ब्रेन डेथ सर्टिफिकेशन कल पहली बार जाँच शाम 7:50 पर और दूसरी बार आज सुबह 6:29 मिनट पर की गई इसके बाद नियम अनुसार रोगी को ब्रेन डेथ प्रमाणित कर दिया गया । बीमारी के दौरान कई मरीजो को नई जिंदगी देने के लिए ब्रेन डेड आयुष के अंगदान के लिए उनके परिजनों से काउंसलिंग करने में हमेशा की तरह इस बार भी मुस्कान संस्था के संदीपन आर्य और जीतू बगानी का अहम रोल रहा। इन्होंने ही बताया कि आज इन्दौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त दीपक सिंह एंव सचिव डॉ संजय दीक्षित डीन मेडिकल कॉलेज की अगुवाई मे यह 57 ग्रीन कॉरिडोर बनने सम्भावना है