वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी एनडीए सरकार का पहला बजट पेश करने के लिए तैयार हैं। संसद में सुबह 11:00 बजे बजट 2024 पेश होगा। केंद्रीय बजट 2024-25 मोदी 3.0 सरकार का पहला मुख्य आर्थिक दस्तावेज होगा, जिसमें 2047 तक भारत को ‘विकसित भारत’ में बदलने का रोडमैप पेश करने की आशा है। आम आदमी से लेकर सैलरीड क्लास और मिडिल क्लास, हर कोई इस बजट की उम्मीद कर रहा है। महिलाओं और युवाओं को भी वित्त मंत्री से अहम उम्मीदें हैं।
बता दें कि निर्मला सीतारमण ने अब तक, वित्त मंत्री के रूप में अपने 5 साल के कार्यकाल में 6 बजट पेश किए हैं। यह उनका लगातार 7वां बजट होगा।