MP Weather Update: प्रदेश में जारी रहेगा जोरदार बारिश का दौर, आज इन जिलों में होगी भारी वर्षा

24 जुलाई के दिन भी मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार है, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदियों का भी जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में प्रदेश के बढ़े डैम इंदिरा सागर, बरगी, तिगरा और तवा बांधों के डैम खोले हैं। इन सभी बांधों का जलस्तर बढ़ने के बाद इनके गेट खोले हैं। मालवा-निमाड़ से लेकर ग्वालियर-चंबल तक अब मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है।

इन जिलों में तेज बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 24 जुलाई के लिए प्रदेश में तीनों अलर्ट रेड-ऑरेंज और येलो जारी किए हैं। मौसम विभाग ने 2 जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जबकि अति तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट 16 जिलों में जारी किया है। जबकि 22 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। दमोह और छतरपुर जिले में आज अत्याधिक तेज बारिश होने के आसार है। जबकि विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अति तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।