इंदौर ने हासिल की उपलब्धि, पहली बार ड्रोन से 16 मिनट में महू पहुंचाया ब्लड

इंदौर में पहली बार ड्रोन की साहयता से सिर्फ 16 मिनट में महू तक ब्लड पहुंचाया गया। ड्रोन ने इंदौर से महू तक लगभग 25 किमी की दूरी सिर्फ 16 मिनट में तय की, जबकि एम्बुलेंस को वहां तक जाने में 1 घंटे का वक़्त लगता है। गंभीर मरीजों को तुरंत आकस्मिक चिकित्सा पहुंचाने में यह काफी मददगार हो सकता है। ब्लड बॉक्स लेकर ड्रोन ने दोपहर 12.18 बजे उड़ान भरी और 12.34 बजे महू में सुरक्षित उतार लिया गया। वापस आने इंदौर आने में इसे 17 मिनट का वक़्त लगा।

एम्स ने फरवरी में ड्रोन से भेजी थीं जीवनरक्षक दवाएं

एम्स भोपाल में प्रदेश का पहला सफल ड्रोन परीक्षण 13 फरवरी को किया था। ड्रोन के माध्यम से एम्स भोपाल से गौहरगंज पीएचसी तक मात्र 20 मिनट में जीवन रक्षक दवाओं की डिलीवरी की गई। इसके बाद ड्रोन वहां से मरीज का ब्लड सैंपल लेकर भी आया था।