मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। दमोह-सागर समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और तालाब लबालब भरे हैं। इस दौरान मौसम विभाग ने आज फिर गुरुवार को राज्य के ज़्यादातर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं गरज-चमक के भी आसार है। जानिए आज आपके यहां कैसा रहेगा मौसम।
2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 2 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुना और शाजापुर में गुरुवार को अति तेज बारिश होने के आसार है।
MP के 16 जिलों में भी अलर्ट
इसके साथ मौसम विभाग ने आज 16 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। श्योपुर, उज्जैन, देवास, जबलपुर, राजगढ़, बालाघाट, मंडला, सिवनी, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, नर्मदापुरम, हरदा, सीहोर और भोपाल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।