स्वतंत्र समय, नई दिल्ली
भारतीय महिला टीम ने एशिया कप ( Asia Cup ) 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को रंगिरि दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से पटखनी दी।
Asia Cup में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया
एशिया कप ( Asia Cup ) के इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 81 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा। जीतने वाली टीम का 28 जुलाई को फाइनल में भारतीय शेरनियों से सामना होगा। भारत की ओपनर स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और एक सिक्स शामिल रहा। शेफाली वर्मा ने 26 की पारी खेली और दो चौके लगाए। इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया।
राधा-रेणुका की जबरदस्त गेंदबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 80/8 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। इसके अलावा शोर्ना अख्तर 19 रन पर नाबाद पवेलियन लौटी। टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और स्पिनर राधा यादव ने 3-3 विकेट चटकाएं। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा के खाते में एक-एक सफलता आई।