स्वतंत्र समय, मुजफ्फरनगर
यूपी में कांवड़ रूट ( Kanwar route ) पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) तैनात की गई है। लखनऊ से एटीएस कमांडो बख्तरबंद गाडिय़ों से शनिवार दोपहर मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने कांवड़ रूट पर सिक्योरिटी व्यवस्था को जांचा-परखा। स्थानीय खुफिया विभाग भी ड्रोन कैमरे से कांवड़ रूट की निगरानी कर रहा है। मुजफ्फरनगर एएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि हरिद्वार से करीब 5 करोड़ कांवडि़ए जल उठाते हैं। करीब ढाई करोड़ कांवडि़ए मुजफ्फरनगर होकर जाते हैं। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी से कांवडि़ए शहर के शिव चौक में परिक्रमा करके आगे बढ़ते हैं। इस बार कांवड़ यात्रा सेंसिटिव है, लिहाजा किसी भी हमले की आशंका के चलते कमांडो तैनात किए हैं। इधर, भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। हालात सेंसेटिव, हमले का भी खतरा… 2 अगस्त तक स्कूल-कॉलेज बंद।
पूरे Kanwar route पर की जा रही चेकिंग
इंटेलिजेंस की टीम और सिविल पुलिस ने शिव चौक की सुरक्षा जांच की। इसके बाद दिल्ली देहरादून हाईवे, गंगानगर की पटरी, शामली और बिजनौर को जाने वाले कांवड़ मार्ग ( Kanwar route ) पर चेकिंग अभियान चलाया। इधर, बुलंदशहर में शनिवार को डीएम सीपी सिंह और ररढ श्लोक ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोनों अफसरों ने गंगा घाटों का निरीक्षण कर कांवडिय़ों से बातचीत की।