क्या आभार और धन्यवाद वाले पोस्टकार्ड से शिवराज बनेंगे मोदी की नजरो में विकासपुरुष ? | 21 विभागो को 141500 पोस्ट कार्ड लिखवाने का जिम्मा

पोस्टकार्ड से आमजन को कोई फायदा नही, तो फिर अधिकारी कर्मचारियों को क्यों परेशान किया जा रहा है

शाहरुख बाबा/हरदा- कार्यालय जिला पंचायत हरदा मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2023 को एक आदेश जारी किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश शासन सामान्य विभाग भोपाल के पत्र का जिक्र करते हुए 15 जनवरी 2023 का अवलोकन करने को कहा गया। पत्र के माध्‍यम से प्रदेश के समस्त ग्रामों एवं शहरी वार्डों में विकास यात्राओं का प्रदेश व्यापी आयोजन किए जाने तथा यात्रा के रूट में सरकारी योजना एवं कार्यक्रमों का मीडिया, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से संपूर्ण जिले में पर्याप्त प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 12 फरवरी 2023 को माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ने यात्रा के दौरान जिले में संचालित योजनाओं में हितग्राहियों को मिलने वाले लाभ के संबंध में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का आभार एवं धन्यवाद पोस्ट कार्ड के माध्यम से करने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें जिले में 21 विभागो के जरिए 141500 पोस्ट कार्ड का लिखवाने का जिम्मा दिया गया हे।


पोस्टकार्ड से भारतीय जनता पार्टी की खुली पोल – मनीष शर्मा
बड़े बड़े दावे करने वाली भारतीय जनता पार्टी शासकीय मशीनरी का दुरुपयोग कर अपने स्वयं का आभार एवं धन्यवाद प्रकट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने आप को जनता का मसीहा और विकास पुरुष बताने वाले मुख्यमंत्री की पोल खुल गई। आपके द्वारा लगातार 18 वर्षों से प्रदेश में राज कारने के बाद भी अगर पत्र के माध्यम से जिले के अधिकारी कर्मचारी को आपकी महिमा मंडन करना पड़े तो यह बड़े दुर्भाग्य की बात हैं। आप ने जनता के हित में कार्य किए होते तो आज अपने मुंह मियां मिट्ठू नही होना पड़ता। जन हितैषी कार्य किए जाते तो जनता तुम्हें 2018 के विधानसभा चुनाव में नकारती नहीं लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि 18 साल राज करने के बाद भी शासकीय सेवकों के द्वारा अपने आपको धन्यवाद लेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने आप को विकास पुरुष बताने की होड़ में आपने पूरी भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल दी। इससे साफ जाहिर होता है कि पेज प्रभारी तक कार्य करने वाली भारतीय जनता पार्टी हरदा जिले में नीरसता के भाव में है।

कृषि मंत्री कमल पटेल जी के क्षेत्राधिकार वाले उपसंचालक कृषि विभाग को आभार/धन्‍यवाद पोस्‍टकार्ड के माध्‍यम से ज्ञापित किये जाने हेतु दस हजार किसान हितग्राहियों का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है। क्‍या इसमें वे किसान भी सम्मिलित होगें जिनकी कर्ज माफी नहीं हुई है, जिन्‍होने लाईन में लगकर खादय और बीज खरीदा है, अपनी मूंग उपज को बेचने के लिए दस – दस हजार तक का कमीशन दिया है, वर्ष 2018 का फलेट भावांतर का 59386 किसानों का पैसा नहीं मिल पाया है, जिन्‍हे बीमा की राशि नहीं मिल पायी है क्‍या वे समस्‍त किसान मुख्‍यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को पोस्‍टकार्ड के माध्‍यम से धन्‍यवाद/आभार प्रेषित करेगे।
विकास यात्रा में जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नदारत
कृषि मंत्री द्वारा एकला चलो, अपने परिवार के साथ चलो और रिश्तेदारों के साथ नोट जोड़ो यात्रा में लीन होने के कारण पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने दूरी बना रखी है। इससे साफ लगता है कि भाजपा में मंत्री जी का कब्जा जमा हुआ है।