इंदौर में 38 दिन बाद बरसा पानी, प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला अगले चार दिन रहेगा जारी

मानसून सीजन के 38 दिन में जिस बारिश के लिए इंदौर तरस रहा था, वह कल रविवार को हो गई। सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक लगातार भारी बारिश हुई। लंबे वक़्त बाद शहर की सड़कों, चौराहों पर पानी बह निकला। देर रात तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी था।

इंदौर में कल रविवार को सुबह से शाम तक 2.4 इंच बारिश हुई। इसे मिलाकर अब तक कुल 13.5 इंच बारिश हो गई है। हालांकि बीते वर्ष के मुकाबले यह 6.5 इंच कम है। इस वक़्त तक पिछले वर्ष 20 इंच पानी आ चुका था। पिछले 5 वर्ष ऐसी जोरदार बारिश बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम से हो रही है। इस बार भी इसी सिस्टम से शहर लगातार भीग रहा। शनिवार रात और कल रविवार को सुबह से शाम तक के तापमान में सिर्फ 2.2 डिग्री का अंतर रहा। शनिवार रात को न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा। जबकि कल रविवार को दिन का तापमान 24.8 डिग्री रहा जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा।

आसपास रफ्तार से बरसा पानी सिटी एरिया में भले ही बारिश कभी रिमझिम तो कभी मध्यम गति से हुई, लेकिन देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, सांवेर तरफ अधिकतर वक़्त रफ्तार से ही बारिश हुई। तालाबों, स्थानीय नदियों में भी पानी बह निकला।