स्वतंत्र समय, भोपाल
नर्मदापुरम में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले को लोकायुक्त ने 10 लाख रुपए की रिश्वत (Bribe ) लेते पकड़ा है। बैतूल जिले के मुलताई और भैंसदेही में 8 सडक़ों के निर्माण के लिए इंजीनियर तिरोले ने 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
इंजीनियर को Bribe लेते ट्रैप करने का प्लान बनाया
ठेकेदार ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त कार्यालय भोपाल में की। इंजीनियर को रिश्वत ( Bribe ) लेते हुए ट्रैप करने का प्लान बनाया गया। रविवार को पैसे देने की बात तय हुई। ठेकेदार के 10 लाख रुपए देते ही लोकायुक्त डीएसपी अनिल बाजपेई ने टीम के साथ इंजीनियर तिरोले के बंगले पर छापा डाल दिया। उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया है।