शेयर मार्केट में आज मंगलवार 30 जुलाई को सुस्त व्यापार देखने को मिल रहा है। मामूली कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। मार्केट करीब सपाट ही ओपन हुए, लेकिन फिर भी तेज उतार-चढ़ाव था। निफ्टी 24,800 के पार ओपन हुआ। सेंसेक्स भी 81,200 के पार ओपन हुआ। बैंक निफ्टी भी फ्लैट ही था, 51,300 के पार था। सरकारी पावर कंपनियों में अच्छी बढ़त थी।
सुबह ग्लोबल मार्केट्स से सुस्त संकेत थे। सीमित दायरे के बीच US में मिला-जुला व्यापार रहा। Dow Jones 50 अंक फिसला जबकि Nasdaq और S&P 500 पर मामूली तेजी दर्ज की गई। बड़े परिणामों से पहले अमेरिकी मार्केट सतर्क हैं। आज Microsoft के परिणाम आएंगे। वहीं, फेड की 2 दिन की बैठक आज से शुरू है।