मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी परीक्षा 2024 का काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो सकता है। अभी 4 राउंड की काउंसलिंग की जानकारी दी गई है। 30 अक्टूबर 2024 तक का शेड्यूल एमसीसी ने जारी कर दिया है। ये तारीखें संभावित हैं, इसलिए अपडेट्स के लिए वक़्त पर एमसीसी की वेबसाइट चेक करते रहें।
नोट कर लें ऑफिशियल वेबसाइट
नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल देखने के लिए आपको मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका है – mcc.nic.in. यहां से आप काउंसलिंग संबंधी पूरी जानकारी ले सकते हैं और आगे के अपडेट्स के बारे में भी पता कर सकते हैं।
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में एमसीसी ने बताया है कि, ये सूचित किया जाता है कि एकेडमिक सत्र 2024 के लिए नीट यूजा काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू हो सकती है। हालांकि काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगस्त महीने के पहले सप्ताह से शुरू होने की आशा है।
चार राउंड होंगे
नीट यूजी काउंसलिंग 4 राउंड में होगी। पहले और दूसरे राउंड के बाद राउंड 3 या मॉप-अप राउंड होगा और स्ट्रे वैकेंसी राउंड चौथे राउंड के रूप में होगा। इसके बाद भी अगर सीटें बचती हैं तो उन खाली सीटों को भरने के लिए और राउंड आयोजित हो सकते हैं।