इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आज आखिरी तारीख 31 जुलाई है। ऐसे में अगर आपने अब तक आईटीआर नहीं भरा है तो आपके पास सिर्फ आज का दिन बचा है। हालांकि, 31 जुलाई के बाद भी आईटीआर फाइल कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको कीमत चुकानी पड़ेगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा 31 जुलाई, 2024 है। आयकर विभाग ने कहा है कि टैक्सपेयर्स इस तारीख तक अपना रिटर्न फाइल कर दें।
रिपोर्ट के अनुसार, ऑल-इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स ने औपचारिक रूप से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड से आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा 31 अगस्त तक बढ़ाने का अनुरोध किया है। इसके लिए टैक्स बॉडी ने अलग-अलग दिक्क्तों का हवाला दिया है।
चूके तो कितना जुर्माना
अगर कोई टैक्सपेयर 31 जुलाई तक आईटीआर नहीं भरना है तो इसके बाद उसे जुर्माना देना पड़ सकता है। लेट फीस के साथ आईटीआर फाइल करने पर 5,000 रुपये देने होंगे। अगर किसी व्यक्ति की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम है, तब उसे लेट फीस के तौर पर 1,000 रुपए देने होंगे।