Apple ने iOS 18.1 Beta रिलीज कर दिया है। ऐसे में बहुत सारे यूजर्स को इससे सरलता होगी। क्योंकि कुछ ऐसे फीचर्स पहले ही देखने को मिलने वाले हैं जो आपको बाद में मिलने वाले थे। Apple Intelligence भी इसमें देखने को मिलेगी और इसकी सहायता से आप फोन कॉल्स ट्रांसक्राइब और कॉल रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स देखेंगे। ये फीचर पूरी तरह गेम चेंजर साबित होगा। कई यूजर्स को इससे फायदा होगा।
ऐसे में ऐपल यूजर्स के लिए ये फीचर काफी फायदेमंद साबित होगा। साथ ही आप डिटेल भी मिस नहीं करेंगे। रिकॉर्डिंग की कारण से आपको काफी सहायता मिलेगी। इसकी सहायता से आप इंटरव्यू या पर्सनल कॉल तक रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐपल इंटेलिजेंस की सहायता से आपके लिए टेक्स्ट का डिवाइस पर ही Summary बनाने में सहायता मिलेगी। ऐसे में आप कॉल करेंगे तो इसे iPhone पर सरलता से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं कॉल रिकॉर्ड ?
अगर आपके iPhone पर कोई कॉल आया है और आप उसे रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इसका उपयोग कर सकते हैं। आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। कॉल आने के बाद आपको सिंपल लेफ्ट साइड के कॉर्नर में रिकॉर्ड का बटन नजर आएगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप कोई भी कॉल को सरलता से रिकॉर्ड कर सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के बाद सबको इसकी जानकारी मिल जाएगी। साथ ही ये पता चल जाएगा कि कॉल रिकॉर्डिंग की जा रही है। लेकिन इस फीचर की सहायता से यूजर्स को काफी सहायता होगी।