मध्य प्रदेश के 3 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज सिवनी, मंदसौर और नीमच इसी सेशन से शुरू होंगे। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने 50-50 सीटों पर एडमिशन को सहमति दे दी है। यानी इसी सेशन से एमबीबीएस की 150 सीटें बढ़ जाएंगी।
अब राज्य में सरकारी कोटे की एमबीबीएस की कुल 2,425 सीटें हो जाएंगी। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि सिंगरौली और श्योपुर कॉलेज के लिए नियुक्ति प्रोसेस शुरू हो गयी है। संभवत: 2 नए मेडिकल कॉलेज अगले सेशन से शुरू हो होंगे।
एकसाथ 3 कॉलेज को मान्यता गर्व की बात
मप्र के लिए गौरव की बात है कि एक साथ 3 सरकारी मेडिकल कॉलेज ओपन हो रहे हैं। हमारी कोशिश यह है कि हर जिले में 1 मेडिकल कॉलेज हो। कुछ जिलों में वहां पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज ओपन करने की तैयारी है। चुनाव में एडमिशन प्रोसेस पूरी कर विशेष कोशिश की।