स्वतंत्र समय, भोपाल
अगस्त से रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने के बाद राज्य सरकार लाड़ली बहनों ( Ladli bahana ) को राखी के पहले एक और तोहफा देने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार को सवा करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए अंतरित करेंगे। सीएम यादव इसकी घोषणा पहले ही कर चुके हैं। अभी तक लाड़ली बहनों को शासन की ओर से 1250 रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे थे। सावन माह में लाड़ली बहनों को अब 250 रुपए अतिरिक्त मिलने जा रहे हैं।
Ladli bahana की खुशी को डबल कर दिया
अपने इस निर्णय से राज्य सरकार ने महिलाओं ( Ladli bahana ) की राखी की खुशी को डबल कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से 250 रुपए की नेग राशि गुरूवार को सभी के खातों में डाल दी जाएगी। वहीं लाड़ली बहनों के रसोई खर्च में अगले एक साल तक स्थायी बचत की व्यवस्था सरकार कर चुकी है। इस माह से लाड़ली बहनों को सस्ते दर पर सिलेंडर मिलने लग जाएगा। ये दो फैसले लाड़ली बहनों को अब अधिक आत्मनिर्भर एवं आर्थिक स्वावलंबी बनाने में कारगर साबित होंगे।