पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कुबेरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव में पहुंची महिला पर चेन चोरी का इलज़ाम लगाया गया वाही साथ ही में उसके साथ मारपीट भी की.
सिहोर कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के दोरान रुद्राक्ष लेने आई एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, इस घटना के चलते महिला ने मंडी थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाने पहुँची थी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नही किया और महिला को जाँच करने का हवाला दिया था. बताया जाता है की महिला पर मंदिर समिति और यहाँ पर आये हुए भक्तो ने चेन चोरी का आरोप लगाया था.
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार नेशनल ह्यूमन राइट्स आयोग ने पुरे मामले को अपने अंडर में लेते हुए तीन सप्ताह में जाच कर एसपी से प्रतिवेदन माँगा है. बताया जाता है की नीमच के मनासा निवासी महिला इंद्रा बाई ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे समीर शुक्ला और अन्य लोगो पर मारपीट करने का आरोप लगते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी पर मंडी थाना पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज नही की थी.
महिला ने बताया की वह कुबेरेश्वर धाम दर्शन करने आई थी, तभी मंदिर के समिति वालो ने बुलाकर उसके साथ मारपीट की व चेन देने को कहा. जब महिला के पास से चेन नही मिली तो घरवालो के नंबर मांगकर उन्हे धमकी देते हुए कहा की 10 मिनिट में अगर 50 हजार रुपए नही दिए तो महिला पर चोरी का केस कर देंगे. जब महिला के घरवालो ने मंदिर समिति के खाते में 50 हजार रुपए डाले तब कही ट्रस्ट के लोगो ने महिला को छोड़ा
इस मामले में जब मंडी पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया की मारपीट की शिकायत करने वाली महिला और उसके पति पर कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज है, पुलिस पुरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. महिला का इलाज भी कराया गया था.
मंडी थाना प्रभारी हरी सिंह परमार ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।। हमने महिला से संपर्क करने की कोशिश की थी पर महिला शिकायत कर के शाम को अपने गांव चली गई थी। मंगलवार को हमने महिला को बयान के लिए बुलाया था, लेकिन वह नहीं आई। इस मामले में गंभीरता से जांच चल रही है। महिला का इलाज भी कराया गया है। महिला पर ग्वालियर लश्कर क्षेत्र की रहने वाली जूही चावला पति अमित चावला ने चेन चोरी करने का आरोप लगाया है।