स्वतंत्र समय, भोपाल
राज्य सरकार ने सीनियर आईएएस ( IAS ) अधिकारी एवं एसीएस स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान को लूपलाइन में भेजते हुए उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया है। जबकि संदीप यादव का कद बढ़ाते हुए उन्हें पीएस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के अलावा प्रवासी भारतीय, आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं और आयुक्त खाद्य सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं एसएन मिश्रा को फिर एसीएस गृह के साथ परिवहन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। उधर, जनंसपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाडेÞ का कद बढ़ाते हुए सचिव जनसंपर्क के साथ मप्र माध्यम की भी जिम्मेदारी दी गई है।
किस IAS को किस विभाग की जिम्मेदारी…
अधिकारी वर्तमान पद नवीन पदस्थापना
मो. सुलेमान एसीएस स्वास्थ्य-चिकित्सा कृषि उत्पादन आयुक्त
एसएन मिश्रा एसीएस एपीसी एवं परिवहन एसीएस गृह एवं परिवहन
केसी गुप्ता एसीएस उच्च शिक्षा एसीएस लोक निर्माण विभाग
संजय दुबे पीएस गृह विभाग पीएस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
अनिरुद्ध मुकर्जी पीएस आयुष, लोक परिसंपत्ति ओएसडी मप्र भवन
दीपाली रस्तोगी पीएस सहकारिता पीएस पंचायत एवं ग्रामीण विकास
डीपी आहूजा पीएस लोक निर्माण पीएस मछुआ कल्याण, लोक परिसंपत्ति
विवेक पोरवाल पीएस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा पीएस राजस्व, राहत आयुक्त
संदीप यादव पीएस जनसंपर्क, विमानन पीएस स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा
डॉ. सुदाम खाड़े आयुक्त जनसंपर्क सचिव जनसंपर्क आयुक्त, एमडी माध्यम
अशोक वर्णवाल एसीएस वन विभाग सहकारिता का अतिरिक्त प्रभार
संजय कुमार शुक्ला पीएस सीएम महिला बाल विकास विमानन का प्रभार
सुखवीर सिंह पीएस उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण पीएस उच्च शिक्षा