भारत ने ऑस्ट्रेलिया को Olympic में 52 साल बाद हराया

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक ( Olympic ) में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हॉकी के आखिरी ग्रुप मैच में 3-2 से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओलंपिक में भारत की जीत का 52 साल का सूखा खत्म हो गया है। भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को म्यूनिख ओलंपिक 1972 में हराया था। भारतीय टीम इस जीत के साथ ही ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

Olympic में भारत 7 अंक लेकर तीसरे नंबर पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीमें पेरिस ओलंपिक ( Olympic ) के ग्रुप बी में हैं। बेल्जियम इस ग्रुप में अपने चारों मैच जीतकर पहले नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 9 अंक के साथ दूसरे और भारत 7 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। अर्जेंटीना के भी 7 अंक हैं। लेकिन वह गोल डिफरेंस में पीछे होने के चलते चौथे नंबर पर है। आयरलैंड और न्यूजीलैंड अपने चारों मैच हार चुके हैं और खिताबी रेस से बाहर हैं। अभी यह तय नहीं है कि क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला किससे होगा। ग्रुप बी से नीदरलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन और स्पेन क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं। नीदरलैंड और स्पेन ने 5-5 मैच खेल लिए हैं। जर्मनी और ब्रिटेन के एक-एक मैच बाकी हैं। इन मैचों के बाद टीमों की रैंकिंग तय होगी।