पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए अच्छी खबर है। भारतीय शूटर मनु भाकर वीमेंस 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में पहुंच गई हैं। इस तरह मनु भाकर के पास मेडल की हैट्रिक पूरा करने का अवसर है। अब इस इवेंट का फाइनल कल खेला जाएगा। भारतीय समयनुसार फाइनल दोपहर 1 बजे शुरू होगा। इससे पहले मनु भाकर ने 0 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस और 10 मीटर मिस्क्ड पिस्टल इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, अब भारत को मनु भाकर से गोल्ड मेडल की आशा है।
अब तक इस ओलंपिक में मनु भाकर 2 मेडल जीत गई हैं। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया। इसके बाद पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता। इस इवेंट में मनु के साथ उनकी टीम में सरबजोत सिंह थे। आजादी के बाद मनु पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनीं, जिन्होंने 1 ओलंपिक में 2 मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की।