HDFC Bank Scholarship: एचडीएफसी गरीब बच्चों को दे रहा है 75000 रुपये की स्कॉलरशिप, जानिए योजना से जुड़े डीटेल्स

HDFC Bank Scholarship: एचडीएफसी बैंक के द्वारा स्कॉलरशिप योजना चलाई जाती है और इस बार भी HDFC के द्वारा परिवर्तन स्कॉलरशिप का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस योजना के अंतर्गत क्लास 1 से लेकर 12वीं कक्षा आईटीआई डिप्लोमा और ग्रेजुएट के साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को 75000 तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए आवेदन फार्म 4 सितंबर तक भरा जाएगा।

HDFC Bank Scholarship

आपको बता दे की आर्थिक रूप से गरीब परिवार के लिए एचडीएफसी बैंक के द्वारा शानदार योजना शुरू की गई है और इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के बच्चों को आगे बढ़ाने में मदद किया जाता है।इस स्कॉलरशिप का नाम परिवर्तन स्कॉलरशिप है जिसकी अंतर्गत क्लास एक से 12वीं तक के स्कूली बच्चों डिप्लोमा आईटीआई पॉलिटेक्निक UG और PG के बच्चों की मदद की जाती है।

एचडीएफसी परिवर्तन योजना के अंतर्गत जिन गरीब परिवार के बच्चे उच्च शिक्षा गरीबी के वजह से नहीं प्राप्त कर सकते हैं उन्हें आगे पढ़ने में मदद किया जाता है। इस शानदार योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के बच्चों को कोर्स करने में भी मदद किया जाता है ताकि वह आगे बढ़ सके।

आवेदन फॉर्म शुरू: शुरू

आवेदन की अंतिम तिथि: 4 सितम्बर 2024

ऑफिशियल नोटिफिकेशन: https://www.hdfcbankecss.com/

ऑनलाइन आवेदन: https://www.hdfcbankecss.com/

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन स्कॉलरशिप आवश्यक दस्तावेज

पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
पिछले वर्ष की मार्कशीट (2023-24)
पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस)
चालू वर्ष का प्रवेश प्रमाण (शुल्क रसीद/ प्रवेश पत्र/ संस्था आईडी कार्ड/ बोनाफाइड प्रमाण पत्र) (2024-25)
आवेदक की बैंक पासबुक/रद्द चेक (आवेदन पत्र में भी जानकारी दर्ज की जाएगी)
आय प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
ग्राम पंचायत/वार्ड काउंसलर/ सरपंच द्वारा जारी आय प्रमाण
एसडीएम/डीएम/ सीओ/ तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण
शपथ पत्र
पारिवारिक/व्यक्तिगत संकट का प्रमाण (यदि लागू हो)

Also Read:UP Breaking News : यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, अब तक 50 की मौत! कई घायल

आवेदन प्रक्रिया (HDFC Bank Scholarship)

आप अगर एचडीएफसी परिवर्तन योजना के अंतर्गत अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको योजना से जुड़े सभी डिटेल्स पढ़ना होगा और सावधानीपूर्वक फॉर्म भरना होगा।