मध्य प्रदेश के रायसेन, सागर, दमोह समेत 12 जिलों में भारी वर्षा, 26 जिलों में मध्यम से लेकर मामूली वर्षा होगी। मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाके और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गहरे दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। राजस्थान के भी दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र है। 1 ट्रफ लाइन डाल्टनगंज, झारखंड होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इस कारण से प्रदेश के कई इलाकों में तेज वर्षा का सिलसिला चल रहा है। राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में रुक-रुककर भारी वर्षा हो रही है। सीहोर जिले की सीवन नदी समेत प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं।
मौसम विभाग के अनुसार , नर्मदापुरम, रायसेन, बैतूल, छतरपुर, सागर, बड़वानी, दमोह, अलीराजपुर, नीमच, धार, रतलाम, उज्जैन में भारी वर्षा होगी। इन जिलों के साथ पांढुर्णा, विदिशा, मैहर, निवाड़ी, सीहोर, टीकमगढ़, राजगढ़, हरदा, पन्ना, बुरहानपुर, बालाघाट, खंडवा, मंडला, खरगोन, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, झाबुआ, जबलपुर, कटनी, इंदौर, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, देवास, सतना, शाजापुर, मऊगंज, आगर-मालवा, रीवा, मंदसौर, सीधी, सिंगरौली, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, मुरैना, शिवपुरी, भिंड, ग्वालियर और दतिया में भी झमाझम वर्षा होने की संभावना हैं।
सीहोर में नदी ने लिया रौद्र रूप
सीहोर जिले में बीते 8 घंटे से रोज़ हो रही मध्यम बारिश ने चारों ओर पानी ही पानी कर दिया है। यहां सीवन नदी उफान पर। सीवन के चद्दर पुल, बकरी पुल और कर्बला पुल से ढाई से 3 फीट ऊपर पानी बह रहा है। बकरी पुल और कर्बला पुल से आना-जाना रोक दीया है। सीवन नदी ने सेवनिया परिहार गांव के पास रौद्र रूप ले लिया है। यहां खेतों में इस नदी का पानी चला गया है। दूसरी तरफ , रोज़ बारिश के कारण से कोलार डैम में जलस्तर बढ़ गया है। इस वजह से उसके 2 गेट 4-5 नंबर खोल दिए हैं। डैम का जलस्तर 458 मीटर से बढ़कर 462 मीटर हो गया है। 100-100 सेंटीमीटर पानी दोनों गेट से छोड़ा जा रहा है।