MPPEB MPESB 2024: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड ने सब इंजीनियर टेक्नीशियन सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. आज 5 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 19 अगस्त 2024 तक आप आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार esb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत मंडल द्वारा ग्रुप 3 संयुक्त भर्ती परीक्षा के तहत इन पदों पर बहाली ली जाएगी. आप अगर चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
MPPEB MPESB Recruitment 2024
कुल पद- 283
पदों का विवरण
सीधी भर्ती- 276 पद
सीधी भर्ती बैकलॉग -05 पद
संविदा भर्ती- 02 पद
आयुसीमा– न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है।
योग्यता (MPPEB MPESB 2024)
अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड/शाखा में डिग्री/डिप्लोमा/ITI उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा और मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पर जाकर पंजीकरण करना होगा.
चयन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- सामान्य और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 560 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 310 रुपये तय किया गया है।
कब होगी परीक्षा –12 सितंबर 2024 से प्रारंभ.
परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक, रिर्पोटिंग टाइम सुबह 7:00 बजे।परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक, रिर्पोटिंग टाइम 12:30 बजे.
महत्वपूर्ण तिथियां (MPPEB MPESB 2024)
नोटिफिकेशन जारी होने की डेट- 02 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन की डेट- 5 अगस्त 2024
ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट -19 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की लास्ट डेट-24 अगस्त 2024