Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मर्दवानी में गाय और बकरी चराने गया एक युवक पहाड़ पर से 100 फीट नीचे झरने में गिर गया। इससे उसके दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और झरने में गिरे शव को खोजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को ऊपर लाया गया और इसके बाद जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मर्दवानी निवासी अजय अखंडे पिता संतलाल 26 वर्ष पैर फिसलने से गुगवल गोंदी झरने में गिर गया। वह बकरी और गाय चराने गया था। इसके बाद इसकी सूचना पाढर पुलिस चौकी पर दी गई।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस (Betul News)
घटना स्थल पर पाढर पुलिस चौकी से सहायक उप निरीक्षक जगदीश रैकवार और प्रधान आरक्षक, आरक्षक पहुंचे और बमुश्किल उसके शव को निकल कर उपर लाया गया। देर रात बैतूल जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां आज उसका पोस्टमार्टम का शव को परिजनों को सौंप दिया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार पुलिस पूरे मामले की जांच की कर रही है।
Also Read:Delhi Fire News: लाजपत नगर के आई 7 अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची