MP DA Hike 2024 : मध्य प्रदेश की सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की माने तो रक्षाबंधन से पहले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (MP DA Hike 2024) में बढ़ोतरी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अधिकारियों के महंगाई भत्ते में चार परसेंट की बढ़ोतरी कर सकते हैं.
CM दे सकते है डीए का तोहफा (MP DA Hike 2024 )
अभी मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की महंगाई भत्ते 46% है जबकि केंद्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% है. सबसे अहम बात है कि प्रदेश के अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का महंगाई भत्ता भी 50% है. यही वजह है कि कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ रही है और कर्मचारी लगातार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं.
कर्मचारी संघ लगातार कर रहे हैं 4% महंगाई भत्ता बढ़ोतरी करने की मांग
अभी कुछ समय पहले तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने एक स्टेटमेंट दिया और कहा कि राज्य में 7.50 लाख कार्यरत और 4.50 लाख सेवानिवृत कर्मचारियों को जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते न मिलने से हर महीने ₹620 से लेकर 5640 हजार रुपए तक का नुकसान हो रहा है. संघ का आरोप है कि कर्मचारियों को जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता नहींकरके सरकार ने 600 करोड रुपए बचा लिया है.
छग कर्मचारियों को 15 अगस्त को मिलेगा डीए का तोहफा? – MP DA Hike 2024
मध्य प्रदेश (MP DA Hike 2024) के अलावा छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों पेंशनरों को भी डीए वृद्धि की उम्मीद है। चुंकी बीते दिनों छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की थी और लंबित 4% डीए और चुनावी घोषणापत्र में दिए गए “मोदी की गारंटी” के बारे में चर्चा की थी।
Also Read:UP Breaking News : यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, अब तक 50 की मौत! कई घायल
इस दौरान वित्त मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही देय तिथि से लंबित 4% महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि सीएम विष्णुसाय 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देय तिथि से लंबित 4% महंगाई भत्ता को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते है।वर्तमान में राज्य कर्मियों को 46 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है।