Gold-Silver Price: सोने चांदी के रेट में हुई आज जबरदस्त गिरावट, जाने अपने शहर में 10 ग्राम गोल्ड का ताजा रेट

Gold-Silver price Today In India: आज 8 अगस्त को सोने चांदी के कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को सोने का रेट 69117 रुपए पर आ गया है. चांदी का रेट 78950 किलो हो गया है. तो आईए जानते हैं आपके शहर में सोने चांदी का ताजा रेट.

आज 22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है?(Gold-Silver price Today In India)

Gold-Silver price Today In India
Gold-Silver price Today In India

 

चेन्नई में सोना का भाव ₹63840 ₹ 69640 ₹ 52290

मुंबई में सोना का भाव ₹ 63190 ₹ 68940 ₹ 51700

दिल्ली में सोना का भाव ₹ 63340 ₹ 69090 ₹ 51820

कोलकाता में सोना का भाव ₹ 63190 ₹ 68940 ₹ 51700

अहमदाबाद में सोना का भाव ₹ 63240 ₹ 68990 ₹ 51740

जयपुर में सोना का भाव ₹ 63340 ₹ 69090 ₹ 51820

पटना में सोना का भाव ₹63240 ₹68990 ₹51740

लखनऊ में सोना का भाव ₹ 63340 ₹69090 ₹51820

गाजियाबाद में सोना का भाव ₹ 63340 ₹69090 ₹51820

नोएडा में सोना का भाव ₹ 63340 ₹69090 ₹51820

अयोध्या में सोना का भाव ₹ 63340 ₹69090 ₹51820

गुरुग्राम में सोना का भाव ₹ 63340 ₹69090 ₹51820

चंडीगढ़ में सोना का भाव ₹ 63340 ₹69090 ₹51820

सबसे तेज अपडेट के लिए हमारे WhatsApp से जुड़िये और रहिये हमेशा अपडेट !
सबसे तेज अपडेट के लिए हमारे WhatsApp से जुड़िये और रहिये हमेशा अपडेट !

 

सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें? (Gold-Silver price Today In India)

Gold-Silver price Today In India
Gold-Silver price Today In India

सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।

आज का चांदी का भाव (Gold-Silver price Today In India)

सोमवार को चांदी का भाव 78950 रुपए/किलो पर है।

जानिए क्या होता है गोल्ड हॉलमार्क

जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है।

Also Read:UP Breaking News : यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, अब तक 50 की मौत! कई घायल