Optical Illusion IQ Test: आंखों और दिमाग को भ्रमित करने वाली तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर कहा जाता है। यह तस्वीरें देखने में तो एकदम सामान्य होती है, लेकिन इसमें कुछ ना कुछ ऐसा छिपा होता है, जिसे ढूंढ पाना लगभग नामुमकिन सा होता है। जो भी इसे ढूंढ पता है, उसकी बुद्धि तीव्र होती है और आंखें बाज की तरह होती है।
आज सोशल मीडिया से लाई गई इस तस्वीर में आपको सांप को खोज कर दिखाना है। इस तस्वीर में छिपे हुए सांप को ढूंढने के लिए आपके पास पूरे 20 सेकंड का समय हूं। वैसे सामान्य तौर पर तीव्र बुद्धि वाले इस दो या चार सेकंड में ढूंढ लेंगे, लेकिन यदि आपको इमेज समझ में नहीं आ रही या भ्रमित कर रही तो आपको ज्यादा समय लग सकता है। ऐसे में आपको एकाग्रता की जरूरत होगी और आप चंद सेकंड में ही सांप को खोज निकलेंगे।
जल्दी ढूंढे सांप समय है कम (Optical Illusion IQ Test)
दी गई तस्वीर में आप देखेंगे कि आपको एक पेड़ की जड़े दिखाई दे रही है। वहीं सूखी पत्तियां भी पड़ी हुई है। इसी के बीच में कहीं पर सांप छुपकर बैठा हुआ है। सांप और पत्तियों का रंग एक जैसा होने के कारण हो सकता है शायद आपको नजर ना आए। लेकिन वह आपकी ठीक आंखों के सामने ही है।
यदि अब तक आपको साफ नजर नहीं आया तो नीचे दी गई तस्वीर में आप देख सकते हैं।
Also Read:Breaking News : अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट बेहोश, अस्पताल में भर्ती