इन्दौर व्यवसायिक भवन को प्रथम एवं द्वितीय मंजिल के लगभग 60 ऑफिसधारकों के साथ तल मंजिल पर फ्रन्ट में स्थित 4 दुकानधारक द्वारा ओपन पार्कीग के संपूर्ण हिस्से पर दादागिरी- गुंडा गर्दी करके जबरन JCB तथा डम्परों से रास्ता रोक कर किसी भी ऑफिस धारकों दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन खड़े नहीं करने दिये जा रहे है।
विरोध करने पर असमाजिक तत्वों को बुताकर दादागिरी गुण्डा गर्दी गाली-गलौच तीन दिनों से की जा रही है, जिसके संदर्भ में हमारे द्वारा महापौर SDM-धनश्याम बनकर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर चुके है। दिनांक 23/07/24 को विवाद अधिक होने पर गुंडों द्वारा धमकाने एवं सभी तरफ से रास्ते रोकने पर आजाद अगर थाना प्रभारी के समक्ष भो आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है।
किंतु अब हर दिन नीत नये हथकण्डों के साथ 60 आफिसधारकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। हमारे परिसर में 40 महिलाएं भी कार्यरत है जो काफी भयभीत है। गाड़ियां ओपन पार्किंग में खड़ी करने नहीं दी जा रही है एवं जेसीबी-डम्पर आदि से रास्ते रोक कर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। बिल्डर द्वारा उपरोक्त चार ऑफिस धारकों को संरक्षण दिया जा रहा है।
सलग्न नक्शे में तीनों ओर ओपन पार्किंग है। किंतु बिल्डर ने एक से पर लगभग 8 दुकानदारों को MOS की अलग अलग दिवारे बनाकर कब्जा दे दिया है एवं अब सामने पार्किंग पर भी कब्जा करने का कुकृत्य कर एक सभी 60 आफीस धारकों के अधिकारों का हनन किया जा रहा हैं। अनुरोध है हम सभी 60 व्यापारियों की शिकायत पर ध्यान देकर तुरंत कार्यवाही करके हमें संरक्षित करने की कृपा करें। आपके समक्ष साक्ष्य के रूप में घटनाक्रम के छायाचित्र व्यावसायिक परिसर के छायाचित्र बिल्डिंग से संदर्भित दस्तावेज प्रस्तुत कर रहे हैं।