Gold-Silver Rate: आज फिर सोने के रेट में गिरावट देखने को मिल रही है. सोने के साथ-साथ चांदी भी सस्ता हुआ है. आपको बता दे साल 2024 में बजट पेश होने के बाद सोने चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दे कि कस्टम ड्यूटी में कटौती होने के बाद सोने के रेट में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आप अगर सोने चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है.
कितने में मिल रहा खरा सोना? (Gold-Silver Rate)
सर्राफा बाजार में गुरुवार (08 अगस्त) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 64,400 रुपए ही चल रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज भी प्रति 10 ग्राम 70,000 रुपए है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 73,000 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. और 22 कैरेट सोने का भाव 65,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 54,500 रुपए है.
चांदी की कीमत की बात करें तो आज चांदी की कीमत में कोई भी बदलाव दर्ज नहीं किया गया है. आज चांदी 81000 प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है जबकि इसके पहले तक चांदी की कीमत 82 हजार रुपए प्रति किलोग्राम थी.
हॉलग्राम देखकर ही खरीदे सोना (Gold-Silver Rate)
जब भी आप सोने की खरीदारी करने जाएं तो हाल ग्राम का निशान जरूर देखें. कॉल ग्राम का निशान देखे बिना अगर आप सोने की खरीदारी करेंगे तो आपको ठगी का शिकार होना पड़ सकता है.
क्या है एक्सचेंज रेट?
वहीं, दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 64,000 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 53,700 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 79,000 रुपए प्रति किलोग्राम ही है.