Optical Illusion IQ Test: आंखों और दिमाग को भ्रमित करने वाली तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर कहा जाता है। यह तस्वीरें देखने में तो एकदम सामान्य होती है, लेकिन इसमें कुछ ना कुछ ऐसा छिपा होता है, जिसे ढूंढ पाना लगभग नामुमकिन सा होता है।
जो भी इसे ढूंढ पता है, उसकी बुद्धि तीव्र होती है और आंखें बाज की तरह होती है। वैसे सामान्य तौर पर तीव्र बुद्धि वाले इस दो या चार सेकंड में ढूंढ लेंगे, लेकिन यदि आपको इमेज समझ में नहीं आ रही या भ्रमित कर रही तो आपको ज्यादा समय लग सकता है।
तस्वीर में पेड़ों के बीच छिपा घोड़ा खोजे (Optical Illusion IQ Test)
हम आपके लिए आए दिन अलग-अलग तस्वीर लेकर आते हैं जो आपके दिमाग को घुमाकर रख देती होगी। इसी के साथ आज के ऑप्टिकल इल्यूजन में भी हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लाए हैं जो आपके दिमाग को हिला कर रख देगी। तस्वीर में आप देखेंगे कि आपको एक जंगल दिखाई दे रहा होगा और बहुत सारे पेड़ भी दिख रहे होगे, नीचे हरियाली और फूल गिरे हुए हैं।
तस्वीर में पेड़ों के बीच एक घोड़ा छिपा हुआ है जिसे आपको मात्र 10 से सेकंड के अंदर ढूंढ निकालना है। क्या आप 10 सेकंड के अंदर चैलेज पूरा कर पाएंगे। अगर आप इस तस्वीर में घोड़े को दिए समय के अंदर खोज लेते हैं, तो जीनियस कहलाएंगे और माना जाएगा कि आप किसी पहेली को आसानी से सुलझा सकते हैं।
क्या आपको मिला छिपा घोड़ा (Optical Illusion IQ Test)
तस्वीर में घोड़ा इस तरह छुपा हुआ है जिसे खोजना नामुमकिन है। तस्वीर देख आपके दिमाग का दही हो जाएगा। हर कोई आसानी से घोड़े को खोज नहीं पाएगा। अगर आपने घोड़ा खोज लिया है तो आपके दिमाग की दाद देनी पड़ेगी और अगर आप अभी तक घोड़े को नहीं खोज पाए तो उदास होने की जरुरत नहीं है। हमने नीचे दी गई तस्वीर में सही उत्तर दिया है। आप देख सकते हैं कि आखिर घोड़ा का छिपा था।
Viral Chutkule: लड़का- ओए पगली हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं, तू है एक कोमल कली, मुझसे…