नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मैडल किया अपने नाम , पिता बोले, ‘आज पाकिस्तान का दिन था, लेकिन…’, नेताओं ने कहीं ये बातें ?

पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीत लिया है। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मैडल जीत लिया। भारत के पास सिल्वर आने पर लोग बेहद खुश है।

रात के आसपास सवा एक बजे नतीजे आने के बाद नीरज चोपड़ा के पानीपत के खंडरा घर पर पटाखे भी फोड़े गए।

उनके पिता सतीश कुमार ने बोला कि हर दिन हर किसी का नहीं होता है, आज पाकिस्तान का दिन था, लेकिन सिल्वर मैडल जीत लिया है और यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है। वहीं नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने बोला कि हम बहुत खुश हैं, हमारे लिए सिल्वर भी गोल्ड के समान ही है। उसे लग गई थी , इसलिए हम उसके प्रदर्शन से खुश हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी खुश हुए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ”जैवलिन थ्रो का सुपरस्टार और हरियाणा का होनहार लड़का – गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा। पूरे देश को आपसे आशा और उम्मीद थी उस पर आप खरे उतरे। आपने पेरिस में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।’

उन्होंने बोला, ”लगातार 2 ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने जो कीर्तिमान बनाया है उसकी बराबरी करना बहुत कठिन होगा। सभी देशवासी और विशेषकर हरियाणावासी को आपकी इस जोरदार उपलब्धि पर गर्व हैं।”