Agriculture News: जनसंख्या तेजी से बढ़ रहा है और शहरीकरण भी काफी ज्यादा होने लगा है जिसकी वजह से आज के समय में कृषि योग्य भूमि कम होने लगी है. किसानों के पास खेती की जमीन कम हो गई है लेकिन आप आधुनिक खेती के तरीकों को अपनाकर कम जमीन में भी फसलों का अच्छा उत्पादन कर सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं. देश के कई ऐसे किसान है जो आधुनिक तकनीक से खेती करते हैं, और आधुनिक तकनीक कम लागत में अच्छी कमाई कराती है.
कृषि वैज्ञानिक ने बताया आधुनिक तरीके से खेती करने का तकनीक (Agriculture News)
कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ. एन सी त्रिपाठी ने बताया कि किसान मल्टी लेयर खेती करके कम लागत में काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. मल्टी लेयर तकनीक को अपना कर किसान अपने जमीन में जल्दी तैयार होने वाले फसल जैसे हल्दी अदरक या आलू की फसल उगा सकते हैं.
इसके साथ ही इस खेत में बैंगन आलू और मिर्च भी लगा सकते हैं. इसके बाद मचान बनाकर बेलदार पौधे भी लगा सकते हैं.इसके साथ आप अपने खेत के बीचों बीच आम नींबू या कोई और फलदार पौधा लगा सकते हैं.इससे आप एक ही खेत में चार तरह की फसल उगाएंगे और आपको काफी मुनाफा होगा.
इस तरह करें खेती (Agriculture News)
डॉ. एनसी त्रिपाठी ने बताया कि किसान एक ही समय में, एक खेत में कई फसलों की खेती कर सकते हैं. जिससे किसान अपने कम क्षेत्रफल के खेत से अपनी आमदनी को चार गुना कर सकते हैं. लेकिन किस ध्यान रखें की जलवायु और मिट्टी के अनुसार ही फसलों का चयन करें वरना आपको घाटा लग सकता है.
सबसे पहले उगाएं जड़ वाली फसलें
डॉ एनसी त्रिपाठी ने बताया कि किसान जड़ वाली फसलों में आलू, चुकंदर, मूली, गाजर, अदरक, हल्दी और अरबी की फसल लगा सकते हैं. किसानों को ध्यान रखना है कि वह अपनी मिट्टी, जलवायु और समय को ध्यान में रखकर फसलों का चयन करें. जिससे उनको कम क्षेत्रफल में अच्छी आमदनी प्राप्त हो.
मौसम के अनुसार करें फसलों का चयन (Agriculture News)
डॉक्टर एनसी त्रिपाठी ने कहा की जड़ वाली फसलों के बाद किस सत्ता के ऊपर भी फसल लगा सकते हैं.किसान उड़द मूंग लोबिया भिंडी और मटर की खेती भी कर सकते हैं.इसके साथ आप बैगन गोभी हरी मिर्च और शिमला मिर्च की सब्जी भी लगा सकते हैं.
इन पौधों की खेती करने से होगी चार गुना कमाई
खेतों के बीच फलदार पौधा लगा सकते हैं क्योंकि यह फलदार पौधा फल तो देंगे ही साथ ही साथ उनकी लकड़िया भी महंगी बिकती है.