स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने महिला सरपंचों से फिजूलखर्च रोकने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा- तेरहवीं में लोग अपनी जमीनें बेचकर खर्च करते हैं, जो सरासर गलत है। इस पर रोक लगना चाहिए। मैंने खुद अपने बेटे की शादी में 100 लोग बुलाए थे। शादियों में भी अनावश्यक खर्च को रोकना चाहिए। सीएम हाउस में शुक्रवार को रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
CM Mohan Yadav ने महिला सरपंचों से राखी भी बंधवाई
इसमें प्रदेशभर से महिला सरपंच शामिल हुईं। इस दौरान महिला सरपंचों ने अपनी बात रखी। सीएम (CM Mohan Yadav ) ने महिला सरपंचों से राखी भी बंधवाई। महिलाओं ने भी तिलक लगाकर सीएम का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत में सीएम ने कन्या पूजन किया। सीएम ने कहा-हमारे देश में सालभर कोई ना कोई त्योहार रहता है। प्रेम के धागे बांधने वाला यह रक्षाबंधन सब त्योहार पर भारी है। यह हमारी परंपरा है। भाई-बहन से बढ़कर दुनिया में कोई संबंध नहीं। हमारी सरकार बनी, तो लाड़ली बहनों और जिन्होंने उज्ज्वला गैस कनेक्शन लिया, उन्हें 450 रुपया अनुदान गैस की टंकी के लिए दिए जाएंगे। संकल्प पत्र में जिन योजनाओं का जिक्र किया गया है, वैसी ही लागू की जाएंगी।
कांग्रेस के लोगों के मुंह पर मारा तमाचा
सीएम ने कहा कि कांग्रेस के लोग सरकार बनने के पहले ही कहते थे कि यह योजना बंद होगी। हमने कहा- तुम बोलते रहो, हमें जो करना है, हम करेंगे। एक साथ 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए दिए जाएंगे। यह उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो कहते थे कि योजनाएं बंद हो जाएंगी। सीएम ने कहा कि हर घर तिरंगा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें। रक्षाबंधन के साथ जन्माष्टमी का पर्व भी धूमधाम से मनाएं। अपने पंचायत में लड्डू गोपाल को लेकर प्रतियोगिता कराएं।
प्रहलाद पटेल बोले- सीएम हर जगह राखी बंधवाएंगे
पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी बहनों को घर में आमंत्रित कर उनका मान बढ़ाया है। मप्र में 23011 पंचायतें हैं। 50 प्रतिशत आरक्षण माना जाए, तो इस आंकड़े से ज्यादा महिला सरपंच हैं। हर साल रक्षाबंधन आता है, लेकिन ये पहला मौका है, जब मुख्यंमत्री ने कहा कि सावन के महीने में वे जहां भी रहेंगे, बहनों से राखी बंधवाएंगे।