आधा दर्जन ग्रामों में पहुचीं विकास यात्रा, जल कलश यात्रा के साथ दिया जल संरक्षण का संदेश,ग्राम गर्रौली में विधायक के साथ कमिश्नर ने सुनी समस्याएं.
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। विधानसभा में विधायक जजपाल सिंह जज्जी के नेतृत्व में चल रही विकास यात्रा के दौरान विधायक ने करोड़ो के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।ग्राम मड़खेड़ा में विधायक निधि से प्रदत्त 6 लाख की राशि से बनने बाले पुलिया निर्माण कार्य,सीसी खरंजा निर्माण कार्य, रामचरण शर्मा व्यायाम शाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं 7.80 लाख की लागत से बने नवीन आंगनवाड़ी केंद्र,लाड़ली बाटिका, 3.44 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का लोकार्पण, ग्राम सहोदरी में 13 लाख रुपए की लागत से बनने बाली उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य, 43.80 लाख रुपए से बनने बाले सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन,ग्राम गर्रौली में 68.75 लाख से बनी गर्रौली से चक्क गर्रौली सिख कालोनी मार्ग लंबाई 1.29 किलोमीटर डामर सड़क का लोकार्पण,ग्राम डंगोरा फुट में विधायक निधि से प्रदत्त 2 लाख रुपए की राशि से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य का भूमिपूजन, ग्राम रावसर में विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए की राशि से बनने बाली सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन,104.11 लाख की लागत से बनने बाली डामर सड़क रांवसर पहुँच मार्ग लंबाई 1.40 किलोमीटर का लोकार्पण किया।
निकाली जल कलश यात्रा दिया जल संरक्षण का संदेश –
इस दौरान नल-जल योजना के तहत ग्रामीण कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, विधायक जज्जी द्वारा कलश यात्रा में शामिल कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई।
लाड़ली बहना योजना के प्रसार प्रचार हेतु वितरित किए थैले –
ग्राम गर्रौली में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था द्वारा प्रदेश सरकार की आकांक्षी लाडली बहना योजना के प्रचार प्रसार हेतु प्रिंटेड थैले बनवाए गए जिसका इनॉगरेशन विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा किया गया। इनॉगरेशन के पश्चात कमिश्नर दीपक सिंह के साथ उपस्थित बहनों व बेटियों को थैले वितरित किए।
विधायक के साथ कमिश्नर ग्वालियर ने सुनी समस्याएं –
विकास यात्रा के दौरान बुधवार को ग्राम गर्रोली में ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह पहुंचे जहां उन्होंने विधायक जज्जी के साथ ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुन तत्काल संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए इसके साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेषी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर आर.उमा महेश्वरी, प्रतापभान सिंह यादव,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सचिन चौधरी,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सनत कुमार शर्मा,किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू यादव धतुरिया,भाजपा नेता हरिओम नायक,संग्राम सिंह यादव, गजेंद्र रघुवंशी,दिलीप रघुवंशी,जिला पंचायत सदस्य शीला जाटव,सतेंद्र कलावत, मंडल महामंत्री श्यामबाबू रघुवंशी,किसान मोर्चा महामंत्री शिवा शर्मा,सरपंच सचिव,जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।