सामूहिक नेतृत्व के द्वारा विकास यात्रा हो रही है सफल,कमिश्नर ने ग्राम गर्रोली में विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- शिकायत पेटी में ग्रामीणों द्वारा डाली गई मांगों को शत-प्रतिशत अभियान चलाकर पूरा कराया जाएगा। गीता और रामायण की पवित्रता को ध्यान में रखकर प्राप्त आवेदनों का निराकरण होगा ग्वालियर कमिश्नर दीपक सिंह ने गुरुवार को अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गर्रोली में आयोजित विकास यात्रा के दौरान कही। कमिश्नर ने कहा कि माह नवंबर में शासन द्वारा जनसेवा अभियान चलाया गया था। जिसमें जिले के एक लाख से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया था। जनसेवा अभियान में जो पात्र हितग्राही किसी कारण बस छूट गए थे। उन्हें विकास यात्रा के दौरान लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिले में विकास यात्रा जनप्रतिनिधियों पंचायत प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समन्वित प्रयासों से सफलता की ओर अग्रसर हो रही है। साथ ही पात्र हितग्राहियों की पहचान कर उन्हें हितलाभ का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के समापन के पश्चात 1 माह तक प्राप्त आवेदनों का निराकरण कराया जाएगा इस अभियान के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निराकरण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अवधि में आवेदनों का निराकरण करने में असफल रहे अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमिश्नर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं-
विकास यात्रा के दौरान ग्राम गर्रोली में कमिश्नर दीपक सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में शिक्षा की गुणवत्ता, विद्युत आपूर्ति , स्वच्छता, चारों तरफ सड़क मार्ग की समस्या है। कमिश्नर ने उपस्थित अधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण तत्परता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों पहुंचाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों के चेहरों पर खुशी लाना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विकास की परिभाषा को बदला है।
मानव विकास की तरफ ध्यान देकर विकास को नए आयाम दिए हैं। उन्होंने शासन द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं तथा आने वाली नवीन योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी लाडली बहना, संबल योजना, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी दी।विकास यात्रा के दौरान ग्राम गर्रोली से चक्क गर्रोली मार्ग तक 1.29 किलो मीटर की सड़क 68.75 लाख रुपए की राशि से लोकार्पण किया।
विकास यात्रा के दौरान ग्राम गर्रोली में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना के प्रचार प्रसार हेतु प्रिंटेड थैले का इनॉगरेशन किया।विकास यात्रा के दौरान कलेक्टर आर उमामाहेश्वरी,जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, जिला पंचायत सदस्य शीला जाटव ,अशोकनगर एसडीएम राहुल गुप्ता, तहसीलदार गजेन्द्र लोधी सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।