Breaking News : नेपाल के काठमांडू से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पोखरा से काठमांडू जा रही बस अचानक नदी में गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें 14 भारतीयों की मौत की खबर सामने आ रही है। बता दे कि बस में कुल 40 भारतीय यात्री सवार थे। हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बाकी बचे भारतीयों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मौके से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 14 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं हादसे में अन्य 14 भारतीयों ने अपनी जान गंवा दी है, जिनके शव नदी से निकाल लिए गए है।
बता दें कि यह दर्दनाक बस हादसा तनाहुन जिले में मार्स्यांगडी नदी में बस के गिरने से हुआ है। इस बात की पुष्टि जिला पुलिस कार्यालय तनाहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने की है। उन्होंने बताया जो बस नदी में गिरी है वह ‘यूपी FT 7623 नंबर प्लेट’ वाली है।